Shopping Cart
×
Use RIDOFF10 for an extra 10% OFF

Budh Grah Margi 2022: बुध ग्रह 2 अक्टूबर से होने जा रहे मार्गी, इन 3 राशियों का चमकने वाला है भाग्य

Mercury Margi 2022: ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह 2 अक्टूबर को मार्गी होने जा रहे हैं. उनके मार्गी होने से 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है. इन 3 राशियों को भारी धनलाभ के साथ ही समाज में यश भी मिलने वाला है. 

Budh Planet Margi: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर महीने कोई न कोई ग्रह अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. वे जब भी राशि बदलते हैं तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. अब ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह 2 अक्टूबर को मार्गी (Budh Grah Margi 2022) होने जा रहे हैं. वे 10 सितंबर को कन्या राशि में मार्गी हुए थे. उनके मार्गी होने से 3 राशियों का भाग्योदय होने जा रहा है. उन 3 राशियों के घरों में धन-दौलत की बरसात होने के साथ ही समाज में मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी होगी. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 

नई नौकरी का ऑफर मिलने की संभावना

धनु राशि: आपके लिए बुध का मार्गी (Budh Grah Margi 2022) होना कई शुभ समाचार लेकर आएगा. नई नौकरी का ऑफर मिलने की संभावना रहेगी. आपको प्रमोशन और इंक्रीमेंट भी मिल सकता है. कारोबार के विस्तार के योग बन रहे हैं. आप कामकाज के सिलसिले में कई यात्राएं कर सकते हैं. कार्यस्थल पर आपकी सराहना होगी. सहकर्मी और बॉस आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे. 

घर पर हो सकता है मांगलिक कार्यक्रम

वृश्चिक राशि: आपके घर मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है. जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. घर के कई अटके हुए का पूरे हो सकेंगे. आय के नए स्रोत बनेंगे. आपको शेयर मार्केट, लॉटरी या अन्य साधनों से अचानक धनलाभ हो सकता है. कारोबार बढ़ाने के लिए आप नए प्रयोग करेंगे, जिसका आपको काफी फायदा मिलेगा. 

नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं

सिंह राशि: बुध के मार्गी (Budh Grah Margi 2022) होने से आपको कोर्ट-कचहरी के मुकदमों से मुक्ति मिल सकती है. आप पार्टनरशिप में कोई नया बिजनेस शुरू करने का फैसला ले सकते हैं. टीचर, वकील, मार्केटिंग एक्सपर्ट जैसे बोलने वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. आपकी वाणी आपको कई क्षेत्रों में सफलता दिलाएगी. कहीं निवेश करने में थोड़ी सतर्कता बरतें. कारोबार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. 

CREDIT: ZEE NEWS

On Key

Related Posts

Shami Seeks Ortho

Shami Seeks Mumbai Ortho for Ankle Woes

Indian fast bowler Mohammed Shami Seeks Ortho is grappling with an ankle condition, prompting medical attention. The Indian team management is optimistic about his recovery

0 Your cart close