Shopping Cart
×

Live Classes

Use RIDOFF10 for an extra 10% OFF

Wednesday Astro Tips: भाद्र महीने का अंतिम बुधवार, गणपति को भेंट करें ये 5 चीजें, सारी टेंशन होगी दूर

बुधवार के उपाय (Budhwar Upay): आज भाद्र महीने का अंतिम बुधवार है जो कि गणेशजी की पूजा की दृष्टि से बहुत ही खास माना जाता है। आज के दिन गणेशजी को उनकी प्रिय वस्‍तुएं अर्पित करने से आपकी किस्‍मत चमक जाएगी और लाइफ की सारी टेंशन दूर हो जाएगी। आइए जानते हैं कौन सी हैं से खास वस्‍तुएं।

बुधवार के उपाय (Astrology Today): भाद्रपद मास में गणेश उत्‍सव की धूम रहती है, इसलिए यह महीना गणेशजी की पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है। आज भाद्रपद मास का आखिरी बुधवार है। बुधवार का दिन गणेशजी की भक्ति को समर्पित होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं गणेशजी की प्रिय वस्‍तुओं के बारे में, भाद्रपद मास के आखिरी बुधवार पर इन खास वस्‍तुओं को आप गणेशजी को अर्पित करें तो आपकी लाइफ की सारी टेंशन दूर हो जाएगी। देखते हैं कौन सी हैं ये वस्‍तुएं।

दूर्वा

गणेशजी को दूर्वा घास बेहद प्रिय है, इसलिए गणेशजी की पूजा में दूर्वा का होना बेहद अनिवार्य माना जाता है। गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं, ऐसा करने से बप्‍पा आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देंगे। दूर्वा ऐसी होनी चाहिए कि इसके ऊपरी हिस्‍से पर 3 या फिर 5 पत्तियां हों।

शमी पत्ता

शिवजी के साथ-साथ शमी का पत्‍ता गणेशजी को बहुत प्रिय माना जाता है। भाद्र मास के आखिरी बुधवार को गणेशजी को शमी पत्र जरूर चढ़ाएं।

सिंदूर

गणेशजी को सिंदूर अर्पित करना भी बहुत शुभ माना जाता है। दरअसल सिंदूर को मंगल का प्रतीक माना जाता है और गणेश भगवान को भी मंगलकर्ता और विघ्‍नहर्ता माना गया है। इसलिए गणेशजी को सिंदूर जरूर अर्पित करें।

नारियल और नरियल से बनी मिठाई

गणेशजी के भोग में नारियल और नारियल से बनी मिठाई बहुत ही खास मानी जाती है। कहते हैं नारियल गणेशजी की पूजा में बहुत ही शुभ माना जाता है और बप्‍पा को यह बेहद प्रिय होता है। आज आप भाद्रमास के आखिरी बुधवार पर गणेशजी को नारियल भी अवश्‍य चढ़ाएं।

मोदक

गणेशजी की पूजा में सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण वस्‍तु मोदक ही मानी जाती है, जो कि गणेशजी को भोग में सबसे प्रिय कहा जाता है। चावल के आटे से बने मोदक गणेशजी को चढ़ाने चाहिए। इसके अलावा गणेशजी को देशी घी से बने बेसन के लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं या फिर गणेशजी को बुधवार को घी और गुड़ का भी भोग लगा सकते हैं।

गीले चावल

गणपति पूजा में कभी भी सूखे चावल नहीं रखे जाते हैं इसलिए भाद्रमास के आखिरी बुधवार को आप गणेशजी को गीले चावल जरूर अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि गणेशजी का एक दांत टूटा होने की वजह से सूखा चावल कठोरता के कारण वह स्‍वीकार नहीं करते। इसलिए गणेशजी को गीले चावल अर्पित किए जाते हैं।

CREDIT: Nav bharat times

On Key

Related Posts

0 Your cart close